28.5c India
Breaking News:

Latest

image
27 Jun, 2022 by Ardh Sainik News

भाजपा से खफ़ा शिवसेना,सामना में बागी विधायकों पर शिवसेना का वार

महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट और बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर शिवसेना ने भाजपा पर वार किया है। अपने मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना ने लिखा है, गुवाहाटी प्रकरण में भाजपा की पोल खुल गई है। वडोदरा में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की गुप्त मीटिंग हुई। इस मुलाकात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद 15 बागी विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा के आदेश जारी कर दिए गए। मानो ये 15 विधायक आजादी व लोकतंत्र के रखवाले हैं। 

सामना में लिखा है, महाराष्ट्र के सियासी लेकनाट्य में केंद्र की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के 'नचनिये' विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं। ये तमाम ‘नचनिये’ लोग वहां गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने महाराष्ट्र द्रोह का प्रदर्शन पूरे देश और दुनिया को करा रहे हैं। अब इस ‘पारंपरिक’ ड्रामे के सूत्रधार और निर्देशक निश्चित तौर पर कौन है, इसका खुलासा हो ही गया है। भाजपा पर वार करते हुए शिवसेना ने सामना में कहा कि विधायकों की नौटंकी का मंच उन्होंने ही बनाया व सजाया है और कथा-पटकथा भी भाजपा ने ही लिखी है यह अब छुपा नहीं रह गया है।